आज के समय में एआई टूल क्या नहीं कर सकता है ऐसे में एआई जेनरेटेड तस्वीरें देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे एक वीडियो ग्राफर और एआई आर्टस ने एलन मस्क को एक देसी दूल्हे के रूप में दिखाया है यह देखकर आप सभी हैरान हो जाएगे। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ने एक ऐसा क्रिएटिविटी वर्ल्ड बनाया है जहां कुछ भी हो सकता है।ऐसे में एआई के जरिए कोई ना कोई नई तस्वीर सामने आती ही रहती है जिसे देख कर कुछ सेकंड के लिए तो लोगों को खुद की आंखों पर यकीन नहीं होता है।
इमैजिनेशन ऑफ क्रिएटिविटी के इस दुनिया में कब क्या हो जाए किसी को नहीं पता है। वही एआई सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें पोस्ट करके लोगों का ध्यान खींच रहा है। हाल ही में कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आ रही है जिसे देखकर आप दंग रह जाएंगे। यह वेडिंग फोटोग्राफर और एआई creators ने ट्विटर पर एलन मस्क को भारतीय दूल्हे के रूप में दिखाया है जिसे देखकर आप भी चौंक जाएंगे।
रोलिंग कैनवास प्रेजेंटेशन के इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की गई इन तस्वीरों में आपको एलन मस्क शेरवानी पहनें और घोड़ी पर सवार नजर आएंगे. वहीं दूसरी तस्वीर में वह शेरवानी पहन बारातियों से घिरे दिखाई दे रहे हैं. कल्पना को पर लगाकर इस कलाकार ने ऐसी कई सारी तस्वीरें शेयर की हैं. तस्वीरें पहली नजर में देखने पर एकदम असली लगती हैं, ऐसा लगता है जैसे एलन मस्क सच में देसी दूल्हा बन गए हैं और दिल से मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं.
तस्वीरों को पोस्ट करने के बाद कैप्शन में लिखा गया है जब एलन मस्क ने इंडियन वेडिंग की थी।मेरी कल्पना में. उस समय से जब हम अपनी कल्पना को कागज पर चित्रित करते थे, अब जब हम अपने विचारों को कंप्यूटर/एआई तक पहुंचा सकते हैं और यह उन्हें रियलिटी में लाता है. इस समय जीवित रहने और संभावित बदलाव का हिस्सा बनने के लिए रोमांचित हूं. दुनिया तेजी से बदल रही है.'
वहीं अब यूजर ने कमेंट करते हुए कहा, कि यकीन नहीं होता या असली है या नकली !!एआई जनरेटर इन तस्वीरों को अब खूब पसंद किया जा रहा है। वहीं कुछ यूजर्स ने लिखा, बहुत अच्छा!! वही और ने लिखा, मुझे तो अपनी आंखों पर ही यकीन नहीं है। वहीं तीसरे ने कहा, 'हा..हा लव दिस.'