वायरल

देखें वीडियो, ट्रैक्टर का पूरा पहिया शख्स के सर के उपर से गुजरा लेकिन बाइक चालक को...

देखें वीडियो, ट्रैक्टर का पूरा पहिया शख्स के सर के उपर से गुजरा लेकिन बाइक चालक को...
x

आप सभी जानते हैं कि हर देश में दोपहिया वाहन चलाने के लिए और बैठने दोनों के लिए हेलमेट जरूरी है | लेकिन अकसर देखा यह जाता है कि लोग बिना हेलमेट लगाये ही मोटरसाईकिल या किसी दोपहिया वाहन चला रहें है |

हम हेलमेट केवल थोड़ी सी आलस की वजह से नहीं लगाते हैं किसी लोकल मार्केट या कहीं भी थोड़ी दूर जा रहें हो तो भी हेलमेट लगायें क्योकि दुर्घटना कही भी और कभी भी हो सकती हैं | जबकि हम सभी जानते है कि इससे हमें घातक नुक्सान हो सकता है और कभी – कभी जान भी जा सकती है।

कोई भी हादसा होने पर हेलमेट चोट को 70 प्रतिशत से ज्यादा कम कर सकता है और जान बचने की संभावना को 50% तक बढ़ा सकता है | सिर की चोट ऐसी हैं कि इसमें हमारी जान जल्दी जा सकती है इसलिए इसे बचाना ज्यादा जरूरी हैं | किसी और अंग की चोट जल्दी ठीक हो जाती है या कम से कम काम तो चल ही जाता है लेकिन जिन्दा तो रहते हैं | ऐसें में एक सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है

आप को बता दे कि ये वीडियो कहा है ये ठिक से कहा नही जा सकता लेकिन एक बाइक पर महिला बैठी पुरुश चला रहा था ऐसे में रोड़ पर एक गड्डा आता है और बाइक सवार गिर जा है जैसे ही गिरता है तो सामने से आ रहे ट्रैक्टर का पूरा पहिया शख्स के सर के उपर से गुजरा लेकिन बाइक चालक को हेलमेट पहनने की वजह से कुछ नहीं हुआ, हेलमेट ने बचा ली जिंदगी!



अभिषेक श्रीवास्तव

अभिषेक श्रीवास्तव

    Next Story