OMG...प्यासे कोबरा को अधिकारी ने हाथ से पिलाया पानी, वायरल हुआ वीडियो
इन दिनों गर्मी का मौसम चल रहा है. इंसान से लेकर जंगली जीव और जानवर भी गर्मी की तपिश ने नहीं बच पाते हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वन विभाग के एक अफसर कोबरा सांप को अपने हाथ से पानी पिला रहे हैं.
दरअसल, आईएएस अधिकारी अवनीश सरन ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. यह एक पुराना वीडियो है. इसमें उन्होंने लिखा कि वन विभाग के अधिकारी एक प्यासे कोबरा को हाथ से पानी पिला रहे हैं.
इस वीडियो में एक बोतल में भरे पानी को अधिकारी कोबरा के फन के पास ले जाते हैं तो पहले तो कोबरा पानी को देखता है उसके बाद पानी को धीरे-धीरे पीने लगता है. थोड़ी ही देर में वो पानी पीकर वापस जाने लगता है.
कोबरा बड़े ही आराम से उस बोतल से पानी पी रहा है और वन विभाग के अधिकारी उसे पिला रहे हैं. इस दौरान अधिकारी ने कोबरा के फन को भी पीछे से पकड़ा हुआ था, ताकि उसके मुंह तक पानी की बूंदें आराम से पहुंचें.
Old video: Forest officer offering water to a thirsty cobra. Haven't seen anything like this before.
— Awanish Sharan (@AwanishSharan) May 21, 2020
VC: FB @ParveenKaswan pic.twitter.com/wlpzsxRJ9y
यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. लोग वन अधिकारी की प्रशंसा कर रहे हैं और उनकी हिम्मत की दाद दे रहे हैं.