भैंस चोरी के शक में दो युवक को भीड़ ने लाठी-डंडे से जमकर पीटा,एक की मौत,दूसरा गंभीर रूप से घायल
नई दिल्ली: देश के अलग-अलग राज्यों से लगातार चोरी के शक में मॉब लिंचिंग की घटनाए सामने आ रही है.ऐसे ही एक मामला अब बिहार के सहरसा से आई है.जहा भैंस चोरी के आरोप में लोगों ने दो युवकों को पकड़ा और जमकर लाठी-डंडे से पिटाई की। जिससे एक युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। इस दौरान लोग तमाशबीन बन पिटाई का वीडियो बनाते रहे, लेकिन किसी ने उनकी जान नहीं बचाई। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
आपको बता दे कि, यह घटना रविवार रात सोनबरसा राज थाने के गढ़ अमृता गांव की है। मृतक की पहचान पतरघट ओपी क्षेत्र के करीअत गांव के रूपेश पासवान के रूप की गई। जबकि, गंभीर रूप से जख्मी युवक अमृता गांव निवासी जस्सी यादव है।
घायल जस्सी ने बताया- 'हम लोग घूमकर अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान गांव में भैंस चोरी को लेकर लोगों ने शोर मचाया और पकड़ लिया। जमकर पिटाई की।' घायल युवक के चाचा पूरण यादव ने बताया- 'भैंस चोरी के आरोप में अमृता गांव के नवटोलिया के पास लोगों ने दोनों को पकड़ कर जमकर पिटाई की। इससे रूपेश की जान चली गई और जस्सी जख्मी है।'
वहीं, इस मामले को लेकर सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी इम्तियाज अहमद ने बताया- 'मामला रविवार देर रात का है। भैंस चोरी के आरोप में दो युवकों की ग्रामीणों ने जमकर पिटाई की। इसमें एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई तो वहीं दूसरा युवक जख्मी है। शव को पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है। इस मामले को पुलिस गंभीरता से ले रही है। मामला दर्ज कर दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।'