बिजनेस मैन से हुआ राखी सावंत को सच्चा प्यार,शादी को लेकर सता रहा डर,
राखी सावंत एक बार फिर चर्चा में हैं,यूँ तो उनका चर्चा में रहना आम बात होती हैं आये दिन वो किसी न किसी वजहों से चर्चा में रहती है इसलिए उन्हें को 'कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन' और 'ड्रामा क्वीन' के नाम से जाना भी जाता हैं।
खैर राखी इस बार अपने बोल्ड और ग्लैमर्स अंदाज़ के लिए नही बल्कि अपने नए रिलेशनशिप को लेकर काफी चर्चे में हैं,अपने इस रिलेशनशिप के बारे में उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिये
जानकारी दी है |
कौन हैं राखी का नया बॉयफ्रेंड?
राखी सावंत इन दिनों आदिक दुर्रानी नाम के एक बिजनेस मैन को डेट कर रही हैं जो उनसे उम्र में 6 साल छोटे हैं, रखी सावंत ने बताया की दोनों की पहली मुलाकात एक महीने पहले ही हुई हैं और आदिल ने ही उन्हें प्रपोज़ किया, राखी ने आगे बताया कि पहले तो उन्हें इस रिलेशनशिप को लेकर बेहद अजीब लग रहा था क्योंकि आदिल उनसे पूरे 6 साल छोटा हैं , लेकिन आदिल ने नीक जोन्स-प्रियंका चोपड़ा, मलाइका अरोरा-अर्जुन कपूर, जैसे ढेरो उदाहरण देकर अपने प्यार का इज़हार किया जिससे मुझे भरोसा हो पाया कि आदिल मुझसे सच्चा प्यार करता हैं।
राखी सावंत ने अपने दिए उस इंटरव्यू में आगे बताया कि आदिल की फैमिली फिल्मी बैकग्राउंड से नही है जिसकी वजह से उन्हें मेरा रहन सहन व बोल्ड अंदाज और छोटे कपड़े पहनना रास नही आ रहा हैं और इसी वजह से शायद वो मुझे उतना पसन्द नही करते हैं|
आदिल के लिए सब कुछ छोड़ने को तैयार:
राखी सावंत ने कहा कि वो आदिल दुर्रानी से शादी करने से लिए कुछ भी करने को तैयार हैं अगर मुझे खुद को बदलना भी पड़े तो मैं पीछे नही हटूँगी, हालांकि मुझे डर हैं कि आदिल के ऊपर कहीं परिवार की तरफ से कोई दवाब न बनाया जा रहा हो।