वायरल

वीडियो वायरल, बिल्ली को चोरी से दूध पीना पड़ गया महंगा, लोटे में फंसा मुंह

वीडियो वायरल, बिल्ली को चोरी से दूध पीना पड़ गया महंगा, लोटे में फंसा मुंह
x

मंदसौर। बिल्ली का दुध पिना तो हर कोई देखा होगा लेकिन इसबार इस बिल्ली को दूध पिना मंहगा पड़ गया। मंदसौर के गोपालपुरा मे एक बिल्ली ने लोटे से दूध पीते समय उसमें मुंह इतना अंदर घुसा लिया कि उसका सिर लोटे में ही फंस गया।

जैसे ही बिल्ली को इस बात की समझ आई वह घबराकर घर से बाहर निकली और इधर उधर भागने लगी। उसने लोटे से मुंह बाहर निकालने की लाख कोशिश की लेकिन सफल नहीं हुई। इस दौरान किसी ने बिल्ली का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

वहीं बिल्ली की हालत को देख गांव वाले भी सकते में आ गए। कोई उसके मजे लेने लगा तो कोई तरस खाकर पकड़ने की कोशिश करने लगा ताकि लोटे से उसका मुंह निकाला जा सके। लेकिन बिल्ली डर के मारे आगे आगे और गांव वाले उसके पीछे पीछे। काफी दौड़ धूप और मशक्कत के बाद बिल्ली उनके हाथ लगी और लोटे से उसको आजादी मिली।


अभिषेक श्रीवास्तव

अभिषेक श्रीवास्तव

    Next Story