
बीच सड़क पर महिला मॉडल ने कार के ऊपर किया डांस, वीडियो वायरल

मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के बीच चौराहे पर एक मॉडल के डांस करने का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.इस वीडियो ने हंगामा मचा रखा है। मॉडल के डांस की वजह से ट्रैफिक रुका रहा। अब गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस पर बुधवार को कहा कि मामला संज्ञान में आया है। भाव जो भी हो, लेकिन तरीका गलत है। ट्रैफिक नियमों के तहत कार्रवाई होगी। ऐसी हरकत आगे न हो इसलिए अफसरों को आदेश दिया गया है।

मॉडल का नाम श्रेया कालरा है। उसने मंगलवार को शहर के रसोमा चौराहे पर डांस किया था। उसने कार की छत पर भी चढ़कर डांस किया है। इसकी वजह से ट्रैफिक रुका रहा। मॉडल श्रेया कालरा ने डांस के वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इंस्टाग्राम पर उसके ढाई लाख फालोवर हैं। डांस के वीडियो को लाखों लोगों ने देखा है।
अब डांस की वजह से ट्रैफिक रुकने की बात सामने आने के बाद हंगामा मच गया। मामला गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा तक पहुंच गया। पत्रकारों ने इस पर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि मामला मेरी जानकारी में आया है। चौराहे पर डांस का भाव जो भी हो, लेकिन तरीका गलत था। नियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।
#इंदौर शहर के रसोमा चौराहों पर युवती ने किया फ्लैश मॉब अचानक चौराहे के बीच आकर युवती करने लगी डांस,सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा वायरल #viraldance pic.twitter.com/FVzVmlcrSX
— Vinay Tiwari (@vinaytiwari9697) September 15, 2021