- Home
- /
- राज्य
- /
- पश्चिम बंगाल
- /
- पश्चिम बंगाल में बड़ा...
पश्चिम बंगाल में बड़ा हादसा : श्मशान जा रही गाड़ी की ट्रक से टक्कर, 18 लोगों की मौत, 5 घायल
पश्चिम बंगाल में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. इस दुर्घटना में 18 लोगों की मौत की खबर आ रही है. इस हादसे में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें लोगों की मदद से इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. हादसे की वजह क्या रही, पुलिस इस मामले में गहनता से छानबीन कर रही है.
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, हादसा शनिवार रात हुआ है. पश्चिम बंगाल के नदिया के हांसखाली इलाके में ये हादसा हुआ. यहां पर उत्तर 24 परगना के बागदा से मेटाडोर में शव लेकर 20 से ज्यादा लोग नवद्वीप श्मशान की ओर जा रहे थे. हांसखाली थाना इलाके के फूलबाड़ी इलाके में सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से मेटाडोर की टक्कर हो गई. दुर्घटना इतनी भयानक थी कि इस हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई. वहीं पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
पुलिस के मुताबिक, प्राथमिक अनुमान है कि घने कोहरे और तेज गति की वजह से ही दुर्घटना हुई है. दुर्घटना की वजह जानने के लिए पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती किया गया है. जहां उनका इलाज किया जा रहा है.