- Home
- /
- राज्य
- /
- पश्चिम बंगाल
- /
- अमित शाह दो दिवसीय...
अमित शाह दो दिवसीय बंगाल दौरा, आज एक रैली में TMC विधायक शुभेंदु अधिकारी होंगे बीजेपी में शामिल
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ओर गृह मंत्री अमित शाह आज बंगाल के दो दिवसीय दौर पर वहां पहुँच गए है. जहां आज उनकी एक रैली है. रैली में ममता की पार्टी के कई बड़े नेता और विधायक आज बीजेपी में शामिल होने की उम्मीद है.
आज टीएमसी के पूर्व विधायक शुभेंदु अधिकारी बीजेपी में शामिल हो रहे हैं. शुभेंदु के साथ कई और विधायकों के भी बीजेपी में शामिल होने की संभावना है मिदनापुर में गृहमंत्री अमित शाह की सभा में शुभेंदु बीजेपी के साथ अपनी नई पारी शुरू करेंगे. इस मौके पर करीब 10 हजार टीएमसी कार्यकर्ता भी कमल का झंडा थामेंगे.
बता दें कि बीते दिन बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा और बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के काफिले पर हमला हुआ था. जिसके बाद कल सुप्रीमकोर्ट ने बीजेपी के बंगाल में नेताओं के खिलाफ राजनैतिक द्वेष से किये गये केसों में पुलिस कार्यवाही पर रोक लगा दी है .