पश्चिम बंगाल

बंगाल विधानसभा में मारपीट, BJP-TMC विधायक भिड़े, घायल विधायक असित मजूमदार अस्पताल ले जाए गए

Arun Mishra
28 March 2022 12:43 PM IST
Birbhum Violence ruckus bengal assembly tmc and bjp mlas clash
x

BJP TMC MLA Clash

बंगाल विधानसभा में मारपीट का मामला सामने आया है. वहां बीजेपी और टीएमसी विधायकों के बीच मारपीट हो गई.

बंगाल विधानसभा में मारपीट का मामला सामने आया है. वहां बीजेपी और टीएमसी विधायकों के बीच मारपीट हो गई. जानकारी के मुताबिक, बंगाल विधानसभा में बीजेपी विधायक मनोज तिग्गा (Manoj Tigga) और TMC विधायक असित मजूमदार (Asit Majumdar) के बीच मारपीट हुई. इस झगड़े में असित मजूमदार घायल बताये जा रहे हैं.

बता दें कि बंगाल विधानसभा के बजट सत्र का आज सोमवार को आखिरी दिन है. कथित मारपीट के बाद बीजेपी विधायक विधानसभा से बाहर आ गए. बीजेपी विधायकों ने आरोप लगाया है कि वे बीरभूम पर चर्चा चाहते थे, जिसपर हंगामे के बाद कथित रूप से TMC विधायकों ने धक्कामुक्की-मारपीट की.

बीजेपी विधायक मनोज तिग्गा ने विधानसभा के बाहर प्रदर्शन के दौरान कहा कि TMC विधायकों ने उनको धक्का और मुक्के मारे थे. उन्होंने अपनी शर्ट के फटने की भी बात कही. इसके बाद बीजेपी विधायक और बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने विधानसभा के बाहर जमकर नारेबाजी की.

Next Story