कोलकाता

चुनाव आयोग का ममता की बंगाल में चला चाबुक, कई अधिकारी हटाए

Special Coverage News
22 April 2019 8:00 AM GMT
चुनाव आयोग का ममता की बंगाल में चला चाबुक, कई अधिकारी हटाए
x

प्रथ्वीसदास गुप्ता

तीसरे चरण चुनाव से पहले चुनाव आयोग की ने बड़ी घोषणा की है. पश्चिम बंगाल में IPS के नीचे पद के पदाधिकारी पुलिस ऑफिसर को अपने पद से हटाने का घोषणा किया है. हालांकि बांकुड़ा जिले का एसडीपीओ कमल कांति दास के खिलाफ शुरू से ही भाजपा में आए पूर्व सांसद सौमित्र खान उन आरोप लगाते रहे.


विष्णुपुर लोकसभा क्षेत्र मैं राज्य के शासन में रहे तृणमूल कांग्रेस की पक्ष को लेकर काम करने के आरोप सुकुमाल कांति दास के ऊपर लगाये थे. एसडीपीओ के खिलाफ पश्चिम बंगाल की बांकुरा जिले का विष्णुपुर लोकसभा कि भाजपा की प्रत्याशी सौमित्र खाने लिखित में शिकायत दर्ज किए थे. चुनाव आयोग के पास तीसरे चरण में यह पहली बार चुनाव आयोग ने थाने की स्तर पर पुलिस अधिकारियों को चुनाव के दरमियान अपने पद से हटाने की घोषणा की है.

वहीं विरोधियों का कहना है ऐसे बहुत सारे अधिकारी है जिनके खिलाफ सरकारी पक्ष लेकर काम करने का आरोप है. जो आरोप विरोधियों ने लिख कर चुनाव आयोग के पास दे चुके हैं अब देखते हैं विरोधियों की शिकायत को लेकर के तीसरे चरण के बाद चुनाव आयोग का सिद्धांत लेते हैं.

देखिये सूची





Tags
Special Coverage News

Special Coverage News

    Next Story