कोलकाता

पश्चिम बंगाल के मालदा में नाव पलटने से बड़ा हादसा, करीब 40 लोग लापता, नाव में 60 लोग सवार थे

Special Coverage News
4 Oct 2019 9:27 AM IST
पश्चिम बंगाल के मालदा में नाव पलटने से बड़ा हादसा, करीब 40 लोग लापता, नाव में 60 लोग सवार थे
x
अब तक पांच लोंगों के शव बरामद हो सके है.

अभी अभी एक बड़ी खबर पश्चिम बंगाल से आ रही है जहाँ पश्चिम बंगाल के मालदा में नाव पलटने से बड़ा हादसा होने की खबर मिली है. बताया गया है कि करीब 40 लोग लापता है नाव में कुल 60 लोग सवार थे, 20 लोंगों में से अब तक पांच लोंगों की मौत की जानकारी है जबकि पन्द्रह लोंगों ने किसी तरह अपनी जान बचा ली है.

मालदा की महानंदा नदीं नाव दूब गई. इस नाव में साठ लोग सवार थे . यह नाव पश्चिम बंगाल से बिहार आ रही थी. सवार लोंगों के परिजन रो रो कर बेहाल हो रहे है राहत और बचाव कार्य जारी है. सर्च ऑपरेशन जारी है. बिहार और बंगाल राज्य के अधिकारी इसमें लगे हुए है. महानंदा नदी में देर रात एक नाव दूब गई. फिलहाल चालीस लोग अभी भी लापता है.

यह हादसा बिहार- बंगाल सीमा पर महानंदा नदी में नाव पलटने से हुआ है. डमडोलिया- वाजिदपुर के बीच नाव पलटने से कई लोग नदी में लापता हो गये है.


Next Story