- Home
- /
- राज्य
- /
- पश्चिम बंगाल
- /
- बंगाल में 8 चरणों में...
बंगाल में 8 चरणों में चुनाव पर बिफरीं ममता बनर्जी, 'जो BJP ने कहा, चुनाव आयोग ने वही किया
कोलकाता : पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनावों की घोषणा हो चुकी है। राज्य की 294 सीटों वाली विधानसभा के लिए इस बार आठ चरणों में चुनाव होने हैं। कई जिलों में 2-3 चरणों में चुनाव कराए जा रहे हैं। इस पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सवाल उठाए हैं। ममता ने कहा कि ये सब तरीके काम नहीं आएंगे, बंगाल में बंगाली ही राज करेगा, हम बीजेपी को हराकर रहेंगे।
ममता का आरोप, बीजेपी ने चुनाव आयोग का इस्तेमाल किया
उन्होंने कहा, 'बीजेपी ने चुनाव आयोग (Election commission news) का इस्तेमाल किया है। बीजेपी पूरे देश को बांट रही है और यही कोशिश वह पश्चिम बंगाल में भी करेगी। गृह मंत्री और पीएम अपनी ताकत का दुरुपयोग न करें। आखिर बंगाल में 8 चरणों में चुनाव क्यों कराए जा रहे हैं? जो बीजेपी ने कहा, वही चुनाव आयोग ने किया। एक जिले में दो-तीन चरणों में चुनाव क्यों?'
ममता बोलीं, चुनाव आयोग रोके पैसे का दुरुपयोग
ममता ने कहा कि केंद्र अपनी ताकतों का इस तरह दुरुपयोग नहीं कर सकता। अगर केंद्र सरकार इस तरह अपनी ताकत का गलत इस्तेमाल करेगी तो यह बड़ी भूल होगी, उन्हें इसका अंजाम भुगतना होगा। हम आम लोग हैं और अपनी लड़ाई लड़ेंगे। मैं चुनाव आयोग से अपील करती हूं कि वह पैसे के दुरुपयोग को रोके, बीजेपी ने एजेंसियों के जरिए जिलों में पैसे भेजे हैं।
Centre can't misuse their powers for a State election. If they do it, then, it will be a big blunder. then, they will have to face the music. We are common people, we will fight our battle. Request EC to stop misuse of money. BJP has sent money to all Dist through agencies: WB CM pic.twitter.com/suvjjuMnO2
— ANI (@ANI) February 26, 2021
बीजेपी बोली, हिंसा न हो इसलिए उठाया गया ऐसा कदम
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राज्यवर्धन राठौर ने एक टीवी चैनल से बातचीत में कहा, 'सुरक्षा के मद्देनजर इतने चरणों में चुनाव हो रहा है। जहां तक मेरा मानना है कि यह अब तक के इतिहास का राज्य में सबसे हिंसक चुनाव हो सकता है। केंद्र सरकार की योजनाओं पर चुनाव होने दीजिए, जनता तय कर ले कि वह किसे पसंद करती है।'
CPI ने भी उठाए सवाल, ध्रुवीकरण की तैयारी में बीजेपी
सीपीआई नेता दिनेश वार्ष्णेय ने कहा, 'राज्य में त्रिकोणीय मुकाबला है। बीजेपी ने 8 चरणों में इसीलिए चुनाव कराए हैं, ताकि ध्रुवीकरण किया जा सके। एक जगह की चुनावी रैली का अगले चरण में इस्तेमाल किया जा सके, इसीलिए ये किया गया है।'
बंगाल में कब चुनाव और मतगणना?
राज्य में इस बार विधानसभा चुनाव 8 चरणों में होंगे। पहले चरण की अधिसूचना 2 मार्च को जारी होगी, पहले चरण में 30 सीटों पर 27 मार्च को मतदान होगा। राज्य में वोटों की गिनती 2 मई को होगी। 2016 में राज्य में 77,414 पोलिंग बूथ थे। इस साल पोलिंग बूथों में 31.65% की बढ़ोतरी हुई है और इस बार 1,01,916 पोलिंग बूथों पर वोट पड़ेंगे।