पश्चिम बंगाल

ममता ने फिर दिया बीजेपी को झटका, बीजेपी चारो खान चित्त!

Shiv Kumar Mishra
31 May 2021 5:49 PM IST
ममता ने फिर दिया बीजेपी को झटका, बीजेपी चारो खान चित्त!
x

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के बाद सीएम ममता बनर्जी ने तीसरी बार सरकार की बागडोर संभाल ली है. उसके बाद बीजेपी की केंद्र में पदस्थ नरेंद्र मोदी सरकार और ममता में जंग छिड़ी हुई है. अभी बीते दिनों पीएम ने बंगाल का तूफ़ान से हुए नुक्सान के बाद हवाई सर्वेक्षण किया जिसमें सीएम ममता बनर्जी ने उन्हें आधा घंटा इन्तजार कराया था. इससे नाराज होकर पीएम ने उनके प्रमुख सचिव को तत्काल प्रभाव से गलती मानते हुए केंद्र में बुला लिया.

इसके बाद आज अचानक ममता बनर्जी ने अपने प्रमुख सचिव अलपन वंदोपाध्याय ने आज इस्तीफा दे दिया. अब वो सीएम ममता बनर्जी की सलाहकार नियुक्त किये गए है. और DOPT हाथ मलती रह गयी. केंद्र सरकार को एक बड़ा झटका माना जा रहा है. जहां सरकार के मंसूबे पर एक बार फिर से ममता बनर्जी ने पानी फेर दिया है.

ममता बनर्जी ने अपने ACS होम HK द्विवेदी को पश्चिम बंगाल का प्रमुख सचिव नियुक्त किया है. अब देखना यह होगा कि ममता से सरकार हार मानेगी या नहीं या फिर ये लड़ाई अनवरत जारी रहेगी.

Next Story