- Home
- /
- राज्य
- /
- पश्चिम बंगाल
- /
- ममता बनर्जी ने बीजेपी...
ममता बनर्जी ने बीजेपी पर बोला हमला, कहा 1 दिन भारत से बीजेपी को बाहर कर देंगे
कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी पर तंज कसते हुए उसे "जुमला पार्टी" करार देते हुए कहा कि आने वाले दिनों में वह देश भर में भाजपा को हराएंगी..
ममता ने इस दौरान एक जनसभा को संबोधित कर रही थी उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने ईर्ष्या के कारण उन्हें रोम में होने वाले वैश्विक शांति सम्मेलन में हिस्सा लेने की अनुमति नहीं दी।
ममता बनर्जी ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि," भारतीय जनता पार्टी एक जुमला पार्टी है यह पार्टी देश भर में नफरत हिंसा फैलाने का काम कर रही है पिछले 7 वर्षों में भारत में जितनी हिंसा हुई है इतनी पहले कभी नहीं हूं मैं आप सब से वादा करती हूं हम भारतीय जनता पार्टी को एक-एक राज्य से बाहर निकाल कर एक दिन पूरे भारत से बाहर निकाल देंगे"
ममता बनर्जी ने पिछले विधानसभा चुनावों में हुई हिंसा का भी जिक्र किया उन्होंने बीजेपी का इसमें हाथ बताया साथ ही इसलिए आंदोलन किसान आंदोलन का भी जिक्र करते हुए ममता बनर्जी ने कहा यह सरकार किसान विरोधी सरकार है।