पश्चिम बंगाल

बड़ा खुलासा : चुनाव निपटते ही सोनार बांग्ला बीमार बांग्ला में होगा तब्दील!

Shiv Kumar Mishra
14 April 2021 4:38 PM IST
बड़ा खुलासा : चुनाव निपटते ही सोनार बांग्ला बीमार बांग्ला में होगा तब्दील!
x

जान लें बंगाल में कोरोना बुरी तरह फैला है लेकिन सत्ता लूटने की लिप्सा न आंकड़े जारी कर रही है, न ही कोरोना गाइड लाइन की परवाह कर रही है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी संक्रमण पाया गया। वे लंबे समय तक बंगाल में प्रचार करते रहे।

केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान और पश्चिमी यूपी के एक विधायक सहदेव पुंढीर भी बंगाल से प्रशाद ले कर आये। यह यो शुरुआती रुझान है। बंगाल में हर समय सब कुछ बड़े स्तर पर ही होता है।

बंगाल से लौटे पत्रकार अरुण पांडेय के कोरोनाग्रस्त होने की ख़बर यशवंत ने भड़ास पर दी। अजित अंजुम के भी संक्रमित होने की खबर है।

तनिक चुनाव निबट जाने दो फिर सोनार बांग्ला में बीमार बांग्ला दिखेगा। यह पाप चुनाव आयोग के सर होगा। संस्थाओं को इस तरह पतित हो जाना, अम्बेडकर जयंती मनाने वालों के लिए शायद चिंता की बात हो।

उत्तर प्रदेश की सीएम योगी आदित्यनाथ भी बंगाल चुनाव प्रचार में रहे थे उन्हें भी आज कोरोना होने की खबर मिली है. जबकि बीजेपी के संगठन मंत्री सुनील बंसल पहले ही बंगाल से आ चुके है और उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव है.

Next Story