कोलकाता

पश्चिम बंगाल में एक बार फिर लगा बीजेपी को सुप्रीमकोर्ट का झटका, कहा सरकार के काम में नहीं देंगे दखल

Special Coverage News
11 Feb 2019 5:45 AM GMT
पश्चिम बंगाल में एक बार फिर लगा बीजेपी को सुप्रीमकोर्ट का झटका, कहा सरकार के काम में नहीं देंगे दखल
x

सुप्रीमकोर्ट से पश्चिम बंगाल बीजेपी को राहत कोई नहीं मिली है। फरवरी और मार्च में लाउडस्पीकर का इस्तेमाल रोकने के राज्य सरकार के आदेश में दखल देने से सुप्रीमकोर्ट ने मना कर दिया है। राज्य सरकार ने परीक्षाओं के मद्देनजर ये आदेश दिया है। बीजेपी कहना था कि राज्य में चल रही उसकी रैलियों को प्रभावित करने के लिए ये आदेश दिया गया है।


सुप्रीमकोर्ट ने इस याचिका में बीजेपी को बताया है कि हम राज्य सरकार के द्वारा जारी दिशा निर्देशों में दखल नहीं देंगे। आप अपनी मांग सरकार से करो। सरकार ने कहा है कि अभी बोर्ड परीक्षा चल रही है, अगर तेज ध्वनी के माइक बजेंगे तो छात्रों को पढने में दिक्कत होगी।


बता दें कि पश्चिम बंगाल में बीजेपी को हर बार मुंह की खानी पढ़ रही है। अब इस आदेश से एक बार फिर से बीजेपी बैकफुट पर आती नजर आ रही है। बंगाल में अधिक से अधिक सीट पाने का बीजेपी की मंशा पूरी होगी या नहीं यह तो आने वाला समय ही बतायेगा।

Next Story