पश्चिम बंगाल

सुवेंदु अधिकारी बोले- 'नरेंद्र मोदी के खिलाफ बोलना भारत माता के खिलाफ बोलना है'

Arun Mishra
19 March 2021 10:06 PM IST
सुवेंदु अधिकारी बोले- नरेंद्र मोदी के खिलाफ बोलना भारत माता के खिलाफ बोलना है
x
मोदी पर ममता के बयान पर पलटवार करते हुए अधिकारी ने कहा कि पीएम मोदी के खिलाफ बोलना मतलब भारत माता के खिलाफ बोलना है

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव को लेकर माहौल गरमाता जा रहा है। राजनेताओं के बीच जुबानी जंग भी तेज होती जा रही है। कभी बंगाल सरकार में ममता बनर्जी के सहयोगी और सबसे ज्यादा करीबी रहे सुवेंदु अधिकारी ने शुक्रवार को उन पर हमला बोला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ममता के बयान पर पलटवार करते हुए अधिकारी ने कहा कि पीएम मोदी के खिलाफ बोलना मतलब भारत माता के खिलाफ बोलना है

गौरतलब है कि शुक्रवार को सीएम ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा था कि हम उनका चेहरा नहीं देखना चाहते। उन्होंने कहा कि हम प्रदेश में दंगा, लूट, दुर्योधन, दुशासन और मीर जाफर को नहीं चाहते। बीजेपी को बंगाल से विदा होना पड़ेगा। इस पर पलटवार करते हुए सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुने हुए पीएम हैं। आपको कोरोना के खिलाफ पीएम मोदी की वैक्सीन को लेना ही होगा। पाकिस्तान और बांग्लादेश के पास कोरोना की वैक्सीन नहीं है तो आपको पीएम मोदी की ही वैक्सीन लेनी होगी।


Next Story