- Home
- /
- राज्य
- /
- पश्चिम बंगाल
- /
- इस मंत्री ने दिया...
पश्चिम बंगाल
इस मंत्री ने दिया इस्तीफा बढ़ी राजनीतिक सरगर्मी
Shiv Kumar Mishra
27 Nov 2020 3:20 PM IST
x
पश्चिम बंगाल: टीएमसी नेता शुभेंदु अधिकारी के मंत्री पद से इस्तीफा दे देने के बाद राज्य में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बीते कई दिनों से उन्होंने बगावती रुख अख्तियार किया था।
बताया जाता है कि शुभेंदु अधिकारी परिवहन मंत्री के पद पर थे और पश्चिम बंगाल की राजनीति में उनकी बड़ी हैसियत थी, उन्होंने गुरुवार को पहले हुगली रिवर ब्रिज कमीशन से अपना इस्तीफा सौंपा था और अब मंत्री पद से भी त्यागपत्र दे दिया है।
शुभेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी को अपना इस्तीफा भेजते हुए लिखा है कि मैं मंत्री पद से इस्तीफा देता हूं आपने मुझे राज्य का सेवा करने का अवसर दिया इसके लिए आपका आभार। बता दें कि पश्चिम बंगाल में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य में सियासी हलचल तेज होती जा रही है।
Next Story