पश्चिम बंगाल

TMC विधायक गुरुपद मेते का निधन, कोरोना वायरस से थे संक्रमित, CM ममता बनर्जी ने जताया

Arun Mishra
1 Oct 2020 8:32 PM IST
TMC विधायक गुरुपद मेते का निधन, कोरोना वायरस से थे संक्रमित, CM ममता बनर्जी ने जताया
x
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उनके निधन पर दुख जताया है.

कोलकाता : कोरोना वायरस से संक्रमित हुए तृणमूल कांग्रेस (TMC) के विधायक गुरुपद मेते का निधन हो गया है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उनके निधन पर दुख जताया है.

ममता बनर्जी ने कहा, ''टीएमसी के बांकुरा जिला कॉर्डिनेटर और दो बार के विधायक के निधन पर गहरा दुख पहुंचा. बंगाल के नागरिकों की सेवा करने की उनकी कोशिशों को हमेशा याद की जाएगी. उनके परिवार और नजदीकियों के प्रति संवेदना है.''



Next Story