
- Home
- /
- राज्य
- /
- पश्चिम बंगाल
- /
- पश्चिम बंगाल के...
पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में गरजे CM योगी, बोले- बर्बर और निर्मम हैं ममता

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बीच छिड़े सियासी संग्राम के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रोक के बावजूद बंगाल के पुरुलिया पहुंचे। पुरुलिया में जनसभा को संबोधित करते हुए योगी ने कहा कि वेस्ट बंगाल में अराजक, अलोकतांत्रिक, असंवैधानिक टीएमसी की सरकार है। इसके पहले सीएम योगी का हेलिकॉप्टर झारखंड के बोकारो में लैंड हुआ। इसके बाद वह सड़क मार्ग से पुरुलिया में जनसभा वाले स्थान पर पहुंचे।
पुरुलिया में जनसभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'जिस धरती ने विपरीत परिस्थितियों में देश को संबल दिया था। आप सब जानते हैं कि ये बंगाल की ही धरती है जिसमें रामकृष्ण परमहंसजी ने आध्यात्मिक साधना के दम पर लोगों को नया संबल दिया था।
योगी जी ने कहा, स्वामी विवेकानंदजी ने पूरी दुनिया के अंदर रहने वाले हिंदुओं को कहा था कि गर्व से कहो हम हिंदू हैं। यह भाव पैदा करने वाली धरती है। स्वामी विवेकानंदजी ने दुनिया के अंदर रहनेवाले भारतवासियों से कहा था कि अपने धर्म और संस्कृति पर गौरव की अनुभूति करो। यह वही बंगाल की धरती है, जिसने इस देश को राष्ट्रगान गुरुदेव रविंद्रनाथ टैगोर के द्वारा दिया। राष्ट्रगान का वह गौरव इस धरती ने देश को दिया।'पुरुलिया, कहा- बर्बर और निर्मम हैं ममता
इस देश को बंगाल की धरती से गौरव मिला है। देश को यहां से राष्ट्रगीत और राष्ट्रगान मिले लेकिन टीएमसी की सरकार इस परंपरा को रौंद रही हैः योगी आदित्यनाथ
उत्तर प्रदेश में बीजेपी सरकार का काम है कि गुंडे आज अपनी जान की भीख मांग रहे हैंः योगी आदित्यनाथ
बंगाल की ममता बनर्जी की सरकार ने दुर्गा पूजा के कार्यक्रमों पर रोक लगाने का काम किया। यूपी में किसी त्योहार पर कोई रोक नहीं है, सरकार सुरक्षा की गारंटी देती हैः पुरुलिया में योगी आदित्यनाथ
आपको पता होगा कि कैसे मुख्यमंत्री सारदा चिट फंड घोटाले के भ्रष्ट अधिकारी को बचाने का काम कर रही हैं। आज कोर्ट ने कहा कि उन्हें सीबीआई के पास जाना चाहिएः योगी आदित्यनाथ
टीएमसी के गुंडे आपके पैसे खा जाते हैं। गरीबों की योजनाओं पर डकैती डालने का काम टीएमसी की सरकार कर रही हैः पुरुलिया में योगी आदित्यनाथ
पश्चिम बंगाल की सरकार अलोकतांत्रिक और असंवैधानिक कार्यों में लिप्त है इसीलिए मेरे जैसे 'संन्यासी' और 'योगी' को बंगाल की धरती पर आने नहीं दिया जा रहाः योगी आदित्यनाथ