पश्चिम बंगाल

पूर्व रेल मंत्री और TMC नेता मुकुल रॉय लापता, बेटे ने किया दावा

Arun Mishra
18 April 2023 10:22 AM IST
पूर्व रेल मंत्री और TMC नेता मुकुल रॉय लापता, बेटे ने किया दावा
x
पूर्व रेल मंत्री के बेटे सुभ्राग्शु ने बताया कि उनके पिता सोमवार देर शाम से ''लापता'' हैं।

पूर्व रेल मंत्री और टीएमसी (TMC) के वरिष्ठ नेता मुकुल रॉय के परिवार के सदस्यों ने दावा किया है कि वह सोमवार देर शाम से "लापता" हैं। पूर्व रेल मंत्री के बेटे सुभ्राग्शु ने पीटीआई-भाषा को बताया कि उनके पिता सोमवार देर शाम से ''लापता'' हैं।

टीएमसी नेता सुभ्राग्शु ने कहा, अब तक मैं अपने पिता से संपर्क करने में असमर्थ हूं। वह लापता हैं। रॉय के करीबी सहयोगियों ने कहा कि वह सोमवार शाम को दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाले थे।

एक करीबी सहयोगी ने कहा, 'फिलहाल हमें पता है कि उन्हें रात करीब नौ बजे दिल्ली हवाईअड्डे पर उतरना था। लेकिन उनका पता नहीं चल सका है।'

टीएमसी में दूसरे स्थान पर हैसियत रखने वाले रॉय साल 2017 में पार्टी नेतृत्व के साथ मतभेद के बाद भाजपा में शामिल हो गए थे. उन्हें भाजपा का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया था. रॉय ने भाजपा के टिकट पर 2021 का विधानसभा चुनाव जीता और बाद में परिणाम घोषित होने के बाद टीएमसी में लौट आये थे.

Next Story