पश्चिम बंगाल

ममता के गढ़ में गरजे पीएम मोदी: ममता को बताया'स्पीड ब्रेकर दीदी' विकास पर लगा दिया है ब्रेक

Special Coverage News
3 April 2019 9:40 AM GMT
ममता के गढ़ में गरजे पीएम मोदी: ममता को बतायास्पीड ब्रेकर दीदी विकास पर लगा दिया है ब्रेक
x
दीदी ने पश्चिम बंगाल के 70 लाख से ज्यादा किसान परिवारों के विकास पर भी ब्रेक लगा दिया है.

सिलिगुड़ी : लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए पीएम नरेंद्र मोदी आज पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी पहुंचे। पीएम मोदी ने यहां सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस समेत लेफ्ट और कांग्रेस पर भी बड़ा हमला बोला। पीएम मोदी ने सूबे की सीएम ममता बनर्जी को 'स्पीड ब्रेकर दीदी' करार देते हुए कहा कि वह राज्य में विकास को रोकने का काम कर रही हैं।

उन्होंने कहा, 'ममता दीदी विकास के लिए स्पीड ब्रेकर हैं। कांग्रेस को और ममता बनर्जी को गरीबी चाहिए ताकि वोट बटोर सकें। गरीब जब बीमार होता है तो सबसे बड़ी समस्या इलाज के खर्च की होती है। हमारी सरकार ने गरीबों के इलाज के लिए आयुष्मान भारत योजना के तहत प्रति वर्ष 5 लाख रुपये की मदद का ऐलान किया। लेकिन, स्पीड ब्रेकर दीदी ने इस योजना पर पश्चिम बंगाल में रोक लगा दी।'

पीएम मोदी ने सिलिगुड़ी में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि टीएमसी के गुंडे लोगों को आतंकित करते हैं, लेकिन हमारे रहते यह सफल नहीं होगा। उन्होंने कहा कि दीदी ने सूबे के 70 लाख से ज्यादा किसान परिवारों के विकास पर भी ब्रेक लगा दिया है। देश भर में किसान सम्मान निधि योजना के तहत पैसे दिए जा रहे हैं, लेकिन दीदी ने इस स्कीम पर भी ब्रेक लगा दिया। उन्होंने कहा कि पहले लेफ्ट के लोग विकास पर ब्रेक लगाने का काम किया करते थे, लेकिन अब ममता बनर्जी ने उनके हथियार को छीन लिया है। पीएम ने कहा, 'लेफ्ट, ममता और कांग्रेस सब एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं। इनकी राजनीति पश्चिम बंगाल को गरीब करने पर ही टिकी हुई है, लेकिन यह भूल रहे हैं कि इनका मुकाबला एक चौकीदार से है।'

उन्होंने कहा, हम गांव-गांव में गरीबों को योजनाओं को लाभ देने के लिए हम पूरा प्रयास कर रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि मुझे आप लोगों की हर आवश्यकता का पता है, लेकिन स्पीड ब्रेकर हटने का इंतजार कर रहे हैं।' पीएम मोदी ने कहा कि इस बार का चुनाव चौकीदार और भष्ट्राचार के बीच का चुनाव है। जो लोग TMC के payroll पर यहां गुंडागर्दी कर रहे हैं, उन्हें मैं चेतावनी देना चाहता हूं कि वो ये सब छोड़ दें, वरना भाजपा की सरकार आते ही उन्हें ठीक कर दिया जायेगा।

Tags
Special Coverage News

Special Coverage News

    Next Story