- Home
- /
- राज्य
- /
- पश्चिम बंगाल
- /
- पश्चिम बंगाल में बड़ा...
पश्चिम बंगाल में बड़ा हादसा : जगन्नाथपुर में पटाखा फैक्ट्री में हुआ धमाका, 6 लोगों की मौत
पश्चिम बंगाल में एक बड़ा हादसा सामने आया है। जगन्नाथपुर में पटाखा फैक्ट्री में तेज धमाका हुआ है. शुरूआती जानकारी के मुताबिक, 6 लोगों की मौत की खबर भी सामने आ रही है। पुलिस ने कहा कि रविवार सुबह पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट में छह लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। उन्होंने बताया कि विस्फोट सुबह करीब 10 बजे हुआ जब कोलकाता से लगभग 30 किलोमीटर उत्तर में दत्तपुकुर पुलिस थाना क्षेत्र में नीलगंज के मोशपोल में कई लोग कारखाने में काम कर रहे थे।
''अब तक तीन शव मिले हैं। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ''विस्फोट में कई लोग घायल हो गए हैं।''उन्होंने बताया कि घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इससे पहले मई में पूर्व मेदिनीपुर जिले के एगरा में एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में इसी तरह के विस्फोट में 12 लोग मारे गए थे।