क्रिकेट

वर्ल्ड कप 2019- भारतीय टीम की मुश्किलें बढ़ीं, एक खिलाड़ी को लगी चोट

Sujeet Kumar Gupta
25 May 2019 2:56 PM IST
वर्ल्ड कप 2019- भारतीय टीम की मुश्किलें  बढ़ीं, एक खिलाड़ी को लगी चोट
x
वर्ल्ड कप में भारत को अपना पहला मैच 5 जून को दक्षिण अफ्रीका के साथ खेलना है।

नई दिल्ली। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप की शुरुआत 30 मई से इंग्लैंड-वेल्स में होगी। लेकिन वर्ल्ड कप के शुरू होने से पहले सभी टीमों को दो-दो अभ्यास मैच खेलने का मौका मिलेगा। ऐसे में टीम इंडिया को भी तैयारी के लिए दो-दो अभ्यास मैच खेलने को मिलेंगे। भारत के सभी मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे शुरू होंगे। वर्ल्ड कप में भारत को अपना पहला मैच 5 जून को दक्षिण अफ्रीका के साथ खेलना है।

हालांकि अभ्यास मैच से ठीक पहले भारतीय टीम के ऑलराउंडर विजय शंकर की चोट से बड़ा झटका लगा है। विजय नेट पर बल्लेबाजी का अभ्यास कर रहे थे तो हाथ में गेंद लग गयी। विजय को नेट पर अभ्यास के दौरान फास्टर गेंदबाज खलील अहमद के गेंद पर शॉट लगाने के दौरान गेंद हाथ पर लग गयी, गेंद के लगने से विजय को तेज दर्द हुआ जिसके बाद उनको मैदान के बाहर ले जाना पड़ा । विजय शंकर को टीम में शामिल किए जाने के बारे में एमएसके प्रसाद ने कहा था कि वो गेंदबाजी, बल्लेबाजी और फील्डिंग तीनों क्षेत्रों में अपना योगदान दे सकते हैं।

आपको बता दें कि बीसीसीआई की ओर से इस मामले पर कोई बयान नही दिया गया है कि शंकर की मौजूदा स्थिति या फिटनेस कैसी है। न बोर्ड ने उनकी चोट की गंभीरता को लेकर कोई स्ष्टीकरण दिया है। इससे पहले भी आईपीएल मे केदार जाधव को कंधे में चोट लगी थी लेकिन वो अब चोट से उबर चुकें है। वो इस समय भारतीय टीम का हिस्सा बने है, भारत पहला मैच 5 जून को दक्षिण अफ्रिका से होना है।

Next Story