Archived

JIO यूजर्स ध्यान दें: 31 मार्च को हो जाएगी खत्म 'प्राइम मेंबरशिप', जानें क्या है कंपनी का नया प्लान

Vikas Kumar
26 March 2018 12:36 PM IST
JIO यूजर्स ध्यान दें: 31 मार्च को हो जाएगी खत्म प्राइम मेंबरशिप, जानें क्या है कंपनी का नया प्लान
x
रिलायंस जियो यूजर्स के लिए एक बड़ी खबर है। 31 मार्च को जियो की प्राइम मेंबरशिप खत्म हो रही है। ऐसे में उन यूजर्स के साथ क्‍या होगा, जिन्‍होंने एक साल पहले 99 रुपए में प्राइम मेंबरशिप हासिल की थी।

नई दिल्ली : रिलायंस जियो यूजर्स के लिए एक बड़ी खबर है। रिलायंस जियो यूजर्स ध्यान दें, 31 मार्च को जियो की प्राइम मेंबरशिप खत्म हो रही है। ऐसे में उन यूजर्स के साथ क्‍या होगा, जिन्‍होंने एक साल पहले 99 रुपए में प्राइम मेंबरशिप हासिल की थी।

आपको याद होगा कि जियो प्राइम मेंबरशिप की कीमत 99 रुपये थी। इसके तहत 99 रुपये देकर कोई भी यूजर एक साल के लिए जियो प्राइम मेंबरशिप की सुविधा ले सकता था। अब जब एक साल खत्म होने जा रहा है तो उन यूजर्स के लिए क्या होगा।

आपको बता दें जियो मेंबरशिप ऑफर के बारे में कंपनी ने कोई भी ऑफिशियल बयान नहीं दिया है लेकिन Reliance Jio के ट्रैक रिकॉर्ड को देखते हुए कंपनी Jio Prime Subscription को आगे बढ़ाया जा सकता है। इसके अतिरिक्त कंपनी नए ऑफर्स को भी ला सकती है।

रिलायंस जियो से जुड़े सूत्रों का कहना है कि कंफ्यूजन दूर करने के लिए कंपनी जल्द ही कोई घोषणा कर सकती है। रिलायंस जियो प्राइम सब्सक्रिप्शन में यूजर्स को एक समान टैरिफ प्‍लान वाले रेगूलर यूजर्स की तुलना में ज्यादा डाटा और जियो एप्‍स का फ्री सब्‍सक्रिप्‍शन मिलता है।

बताया जा रहा है कि जियो प्राइम ग्राहकों को फायदा पहुंचाने वाले टैरिफ प्लान्स को Jio 50 फीसदी ज्यादा डाटा 50 फीसदी कम कीमत पर दे सकती है। हालांकि इसके बारे में अपनी योजनाओं का खुलासा नहीं किया है।

ये भी पढ़ें:

Airtel और वोडाफोन को पछाड़कर रिलायंस Jio ने फिर बनाया नया रिकॉर्ड

Jio का बंपर धमाका, इन यूजर्स को मिलेगा हर रोज फ्री डेटा

JIO यूजर्स के लिए एक और बड़ी खुशखबरी, आकाश अंबानी ने खुद किया ऐलान

Next Story