Archived

योगी सरकार को मिली खुली छूट, PMO को लेकर मिडिया ने फिर चली झूठी खबर

योगी सरकार को मिली खुली छूट, PMO को लेकर मिडिया ने फिर चली झूठी खबर
x
यूपी में 'योगी आदित्यनाथ सरकार के कामकाज में पीएमओ यूं ही दखलंदाजी' नहीं करेगा और मुख्यमंत्री को 'काम करने की पूरी आजादी होगी।' बीजेपी के बड़े नेताओं और आला सरकारी अधिकारियों ने यह बात कही है। आदित्यनाथ मंगलवार को दिल्ली में थे, जहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी के बड़े नेताओं से मुलाकात की और संसद को भी संबोधित किया।


इन अधिकारियों और नेताओं ने नाम नहीं जाहिर करने की शर्त पर इकनॉमिक टाइम्स से बातचीत की। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार की तरफ से यूपी सरकार को कंट्रोल करने की जो भी खबरें आई रही हैं, वे गुमराह करने वाली हैं। यह खबर भी आई थी कि प्रधानमंत्री के प्रिंसिपल सेक्रेटरी नृपेंद्र मिश्रा को लखनऊ में राज्य की प्रशासनिक नियुक्तियों को निगरानी के लिए तैनात किया गया है। अधिकारियों और बीजेपी नेताओं ने कहा कि यह झूठी खबर है। एक अधिकारी ने बताया, 'कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में जिस दिन मिश्रा के लखनऊ में होने की खबर दी गई थी, उस रोज वह दिल्ली में थे। हम इन खबरों से हैरान हैं।'


बीजेपी के एक बड़े नेता ने कहा कि मोदी और पार्टी प्रेजिडेंट अमित शाह के साथ संवेदनशील नियुक्तियों पर चर्चा की जाएगी। चीफ सेक्रेटरी और डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस ऐसे अपॉइंटमेंट्स हो सकते हैं। हालांकि, इसमें मुख्यमंत्री के सुझावों का ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसी नियुक्तियों में भी आम सहमति बनाने की कोशिश होगी। इस नेता ने कहा कि मुख्यमंत्री पर कुछ भी थोपा नहीं जाएगा। एक बड़े अधिकारी ने बताया कि केंद्र सरकार पॉलिसी को लेकर एक आइडिया दे सकता है। उन्होंने कहा कि यूपी की अहमियत को देखते हुए अगर राज्य सरकार कोई राय मांगती है तो उसका जवाब केंद्र तुरंत देगा।


पार्टी के एक अन्य नेता ने बताया कि योगी आदित्यनाथ को सरकार को चलाने की छूट होगी और दूसरे अपॉइंटमेंट्स वही करेंगे। उन्होंने कहा कि बीजेपी शासित राज्यों के नेता केंद्र के साथ तालमेल रखते हैं और यूपी के साथ भी ऐसा ही होगा। उन्होंने बताया, 'हम मध्य प्रदेश सरकार के काम में दखलंदाजी नहीं करते, फिर यूपी में हमें ऐसा क्यों करना चाहिए।' पार्टी के शीर्ष नेतृत्व की सोच से वाकिफ बीजेपी के कई नेताओं ने कहा कि आदित्यनाथ सरकार पार्टी घोषणापत्र की अहमियत समझती है। प्रदेश बीजेपी नेताओं से राय करके इसे तैयार किया गया था। इसके लिए आदित्यनाथ की भी राय ली गई थी। राज्य सरकार के लिए यही शुरुआती गाइडलाइन होगी।
शिव कुमार मिश्र

शिव कुमार मिश्र

    Next Story