महिला के हाँथ पर डॉक्टर्स ने नाक उगाई, हुआ चमत्कार

Update: 2022-11-13 05:57 GMT

मेडिकल की दुनिया चमत्कारों से भरी है। असंभव भी आजकल संभव हो रहा है। सर्जरी के ज़रिये बदसूरत को खूबसूरत और दिव्यांग को सक्षम बनाया जा रहा है। बीते दिनों डॉक्टरों ने एक ऐसा ही कारनामा कर दिखाया है, जिसके बारे में जानकर हर कोई हैरान है. दरअसल, डॉक्टरों ने एक महिला की बांह पर ही नाक उगा दी और फिर उसे वहां से निकाल कर चेहरे पर ट्रांसप्लांट कर दिया…

 बांह पर नाक उगाकर किया ट्रांसप्लांट

आज न सिर्फ विज्ञान बल्कि डॉक्टरी के क्षेत्र में भी इंसान ने इतनी तरक्की कर ली है कि अब कोई भी काम असंभव सा नहीं रह गया है. एक समय था जब लोगों की किडनी खराब हो जाती थी या हार्ट में कोई दिक्कत आती थी तो फिर इंसान को बचाना मुश्किल हो जाता था, लेकिन आज के समय में अब ये सबकुछ संभव है. किडनी ट्रांसप्लांट से लेकर हार्ट ट्रांसप्लांट करके लोगों की जान बचाई जा सकती है, पर क्या आपने कभी ऐसा सुना है कि डॉक्टरों ने शरीर का कोई अंग उगा दिया हो? जी हां, फ्रांस में डॉक्टरों ने एक ऐसा ही कारनामा कर दिखाया है, जिसके बारे में जानकर हर कोई हैरान है…

 दरअसल, डॉक्टरों ने एक महिला की बांह पर ही नाक उगा दी और फिर उसे वहां से निकाल कर चेहरे पर ट्रांसप्लांट कर दिया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिला को पहले कैंसर था. ऐसे में साल 2013 में उसने इलाज के दौरान अपनी नाक का एक हिस्सा खो दिया था, जिसके बाद उसने अपनी नाक वापस पाने के लिए कई प्रयास किए, पर सफलता नहीं मिल पाई. हालांकि अब डॉक्टरों की अद्भुत चिकित्सा प्रक्रिया से उसकी नाक वापस मिल गई है, जिसके बाद वह काफी खुश है और डॉक्टरों का शुक्रिया अदा किया है.

डॉक्टरों ने पहले महिला की बांह पर एक नाक उगाई और उसे ढकने के लिए एक स्किन ग्राफ्ट का उपयोग किया. फिर नाक को बढ़ने के लिए दो महीने तक का समय लिया गया. उसके बाद डॉक्टरों ने उस नाक को बांह पर से हटाकर महिला के चेहरे पर सफलतापूर्वक ट्रांसप्लांट कर दिया. महिला करीब 10 दिन तक अस्पताल में भर्ती रही, जबकि तीन हफ्ते तक एंटीबायोटिक दवाओं का सेवन किया. अब महिला बिल्कुल ठीक है और अपनी नई नाक पाकर तो एकदम खुश है.

Tags:    

Similar News