इस ठंड में भी इस 'मंकी कैप' की कीमत सुनकर पसीना आ जाएगा

Update: 2023-01-21 07:54 GMT

पूरे देश में ठंड का कहर जारी है। लोग शीत लहर से इस कदर परेशान हैं कि इससे बचने के लिए स्वेटर, जैकेट, मफलर आदि की खरीदारी कर रहे हैं, ताकि ठंड के सितम से बच सकें।

इस बीच Dolce & Gabbana (D&G) कंपनी की 'मंकी कैप' की तस्वीर शेयर कर रही हूँ, जिसकी कीमत सुनकर ही हाड़ कंपा देने वाली इस ठंड में मेरे तो पसीने छूट गए। D&G एक इतालवी लग्जरी फैशन ब्रांड है। तस्वीर में आप देखेंगे कि 'मंकी कैप' की कीमत 31,990 रुपये लिखी हुई है।

इस ब्रांड का एक खाकी रंग का 'मंकी कैप' दिख रहा है। हैरानी की बात ये है कि डिस्काउंट के बाद इसकी कीमत 40 हजार रुपये से घटाकर 31,990 रुपये दिखाई गई है। इसे खरीदने के लिए EMI का भी ऑप्शन दिया गया है। हालांकि, यह कैप वर्तमान में D&G की वेबसाइट पर 'Sold' दिखा रही है।

Tags:    

Similar News