Airplane में दोनों पायलटों को एक जैसा भोजन नहीं दिया जाता, जानें ऐसा क्यों?

Update: 2021-07-15 12:20 GMT

हवाई जहाज की सफर करने के लिए सब लोगों का मन करता है लेकिन सफर करने से पहले लोगों के मन में तमाम तरह के प्रश्न आते रहते है मगर क्या आप जानते हैं कि हवाई जहाज में दो पायलट होते हैं, मगर दोनों को अलग-अलग खाना दिया जाता है। जी हां यह हवाई जहाज से जुड़े कुछ रोचक तथ्यों में से एक है।

हवाई जहाज में पायलट (Pilot) और एक को-पायलट होते हैं। यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए इन दोनों को खाने में अलग-अलग तरह का भोजन दिया जाता है। ऐसा इसलिए कि दोनों पायलट एक जैसा भोजन खाकर बीमार न हो जाएं।

मान लीजिए जो खाना पायलट को दिया जाता है, अगर उसमें थोड़ी सी भी गड़बड़ होती है, तो ऐसे में एक तरह का भोजन खाकर दोनों पायलट बीमार पड़ सकते हैं। ऐसी स्थिति हवाई जहाज में बैठे यात्रियों के लिए जानलेवा साबित हो सकती है।


Tags:    

Similar News