13 वर्षीय किशोरी की पेड़ के नीचे दबकर मौत, ऐसे हुआ हादसा
समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना अंतर्गत जितवारिया गांव में वार्ड 11 में पेड़ के नीचे दब का 13 वर्षीय किशोरी की मौत हो गई।
समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना अंतर्गत जितवारिया गांव में वार्ड 11 में मंगलवार दोपहर पेड़ के नीचे दब का 13 वर्षीय किशोरी की मौत हो गई। वह स्थानीय रामबाबू सादा की 13 वर्षीय पुत्री रितु कुमारी थी।
मुखिया मीना कुमारी सहित अन्य लोगों ने बताया कि मंगलवार दोपहर रितु अपनी सहेलियों के साथ घर के समीप स्थित सहजन के पेड़ के नीचे खेल रही थी। सोमवार रात हुई बारिश के कारण पेड़ के नीचे की जमीन गीली हो गई थी। बच्चियों के खेलने के दौरान अचानक पेड़ उखड़ कर जमीन पर गिर गया और व उसकी चपेट में आ गई।
उसके बाद खेल रही अन्य बच्चियों ने हल्ला किया जिस पर आसपास के लोग दौड़ कर पहुंचे और पेड़ के नीचे दबी बच्ची को निकाल डॉक्टर के यहां ले जाने लगे। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। इस घटना के बाद बच्ची के परिजनों के चीत्कार से गांव गूंजने लगा वहीं गांव के लोग गमगीन हो गये।