नहर में डूबे3 युवक, 1 का शव बरामद, 2 की तलाश जारी
सासाराम के लालगंज नहर में स्नान कर रहे तीन युवक डूब गए...
बिहार से बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें कि यहां दर्दनाक हादसा हो गया है। सासाराम के लालगंज नहर में स्नान कर रहे तीन युवक डूब गए, नहर से एक युवक का शव बरामद किया जा चुका है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दो युवकों को शवों को खोजने में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ स्थानीय ग्रामीण भी जुटे हुए हैं। जिस युवक का शव बरामद हुआ है वह बाल विकास स्कूल के शिक्षक प्रभाकर पाठक का बेटा है।