शराब बेचने के आरोप उत्पाद विभाग के 2 ASI समेत 4 गिरफ्तार

औरंगाबाद उत्पाद विभाग के दो एएसआई, बड़ा बाबू सहित चार लोगों को शराब बेचने के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

Update: 2022-03-10 11:04 GMT

बिहार से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां औरंगाबाद उत्पाद विभाग के दो एएसआई, बड़ा बाबू सहित चार लोगों को शराब बेचने के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बुधवार को गुप्त सूचना पर नगर थाना क्षेत्र में नागा बिगहा रोड में एक घर पर छापेमारी की गई। इसमें सदर एसडीओ विजयंत, एसडीपीओ गौतम शरण ओमी सहित अन्य पदाधिकारी शामिल थे। 

छापेमारी के दौरान 10 बोतल से ज्यादा शराब बरामद की गई। इसके बाद बड़ा बाबू भूपेंद्र प्रसाद चौधरी, एएसआई अजय कुमार, विनोद कुमार प्रसाद व सिपाही सर्वजीत कुमार को गिरफ्तार कर नगर थाना लाया गया। किराये के मकान में पुलिसकर्मी रहते थे और यहीं पर बड़ा बाबू भूपेन्द्र चौधरी भी पहुंचे थे।

डीएम सौरभ जोरवाल ने बताया कि चार लोगों को पकड़ा गया है। बड़ा बाबू सहित दो एएसआई और एक सिपाही की गिरफ्तारी हुई है। डीएम ने बताया कि एक व्यक्ति शराब लेकर पहुंचा था जबकि तीन लोग वहां मौजूद थे। सभी लोगों पर उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। चारों को जेल भेजने की कार्रवाई शुरू की दी गई है। उत्पाद अधीक्षक सीमा चौरसिया को प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया है।

Tags:    

Similar News