इमरजेंसी लैंडिंग के बाद चौथे दिन वायु सेना के हेलिकॉप्टर चिनूक ने भरी उड़ान

Update: 2021-08-28 11:45 GMT

बक्सर जिले के राजपुर प्रखंड के मानिकपुर हाई स्कूल में इमरजेंसी लैंडिंग के चौथे दिन शनिवार को वायु सेना के हेलीकॉप्टर चिनूक ने उड़ान भरी। इस दौरान स्कूल के चारों ओर सैकड़ों की भीड़ इकट्ठा हो गई। हेलिकॉप्टर के उड़ान भरते ही हाथों में तिरंगा लिए लोगों ने एक सुर में भारत माता की जय के नारे लगाए।


बता दें कि बुधवार को प्रयागराज से वायु सेना का हेलिकॉप्टर चिनूक लगभग 20 जवानों को लेकर बिहार के बिहिटा एयरफोर्स स्टेशन जा रहा था। इसी दौरान हेलिकॉप्टर में तकनीकी खराबी आ गई। हेलिकॉप्टर के पंखे से चिंगारी निकलने की बात कही गई थी। हेलिकॉप्टर के पायलट ने स्थिति को नियंत्रित करते हुए हेलिकॉप्टर को धनसोई थाना क्षेत्र के मानिकपुर हाई स्कूल के खेल मैदान में अपात लैंडिंग करा दिया।

ग्रामीणों के लिए अत्याधुनिक हेलीकॉप्टर कौतूहल का विषय बना हुआ था ग्रामीणों का कहना था कि अचानक तेज आवाज के साथ एक हेलीकॉप्टर नीचे उतरने लगा. इसके बाद वह मैदान में सुरक्षित उतर गया.



Tags:    

Similar News