बिहार: तारापुर उप निर्वाचन में बोगस वोट देने पर हुई कार्रवाई
निर्वाचन आयोग की सुसंसगत धारा में विधिसम्मत कार्रवाई करते हुए दो को जेल भेजा गया
तारापुर: 30 अक्टूबर को तारापुर निर्वाचन क्षेत्र में मतदान शान्ति पूर्ण रूप से सम्पन्न हो गए।इस बीच जिला और पुलिस प्रशासन तमाम निर्वाचन गतिविधियों पर पैनी नजर रखी हुई थी।
जिला पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षक निष्पक्ष और भयमुक्त मतदान के लिए लगातार भ्रमणशील रहे।तारापुर और असरगंज में बोगस वोट डाल रहे दो युवकों को पकड़ा गया।पंक्ति में लगे युवक के वोटर आईडी से पता चला कि वे किसी दूसरे व्यक्ति की आईडी से वोट के लिए लगे थे ।
दोनों पर निर्वाचन आयोग की सुसंसगत धारा में विधिसम्मत कार्रवाई करते हुए दो को जेल भेजा गया।बताते चले कि निर्वाचन में गड़बड़ी करने वाले से जिला प्रशासन सख्ती से निपटने का निर्णय लिया है।
चल रहे पंचायत निर्वाचन में भी किसी प्रकार गड़बड़ी करने वाले, बोगस मतदान करने, या भय और प्रलोभन से मतदाता को प्रभावित करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी किया जाएगा।