बिहार के सीएम नितीश कुमार का भाजपा के लिए प्यार, कहा- जब तक जिंदा हूं तब तक दोस्ती रहेगी

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को मोतिहारी में एक कार्यक्रम में हिस्सा लिए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि जब तक हम जिंदा रहेंगे भाजपा नेताओं से हमारी दोस्ती रहेगी।

Update: 2023-10-19 11:18 GMT

गुरुवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने मोतिहारी में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने किसी का नाम लिए बिना इशारों-इशारों में कहा कि जब तक जीवित रहेंगे तबतक भाजपा नेताओं के साथ सौहार्द और प्रेम बना रहेगा। दरअसल, मोतिहारी में सीएम नीतीश कुमार केंद्रीय विश्व विद्यालय के प्रथम दीक्षांत समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस आयोजन में देश की राष्ट्रपति दौपदी मूर्मु समेत कई दिगग्ज नेता मौजूद थे। इस दौरान उन्होंने मंच पर विराजमान बीजेपी नेताओं की ओर इशारा करते हुए उनके साथ अपने रिश्तों को जीवन भार बरकरार रखने की बात कही । सीएम ने इस दौरान केंद्र की मोदी सरकार का धन्यवाद किया। नीतीश कुमार के इस बयान राजनीतिक गलियारों में कई तरह की बातें शुरू हो गई हैं।

Also Read: राजा भैया की DSP जियाउल हक मर्डर केस में मुश्किलें बढ़ गई है, CBI ने फिर से शुरू की जांच

नीतीश कुमार ने की भाजपा की तारीफ

सीएम नीतीश कुमार अपने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कई पुरानी बातों को भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि पूर्व में क्रेंद्र की मनमोहन सिंह सरकार ने मेरी बात नहीं सुनी। इसके बाद साल 2014 में केंद्र मोदी सरकार आई तो उनकी बात को मान लिया गया। इसके बाद जाकर मोतिहारी में केंद्रीय विश्वविद्यालय खोलने की सहमति दी। हमने इसका महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय रखने का प्रस्ताव दिया। उन्होंने आगे भाजपा नेताओं की ओर इशारा करते हुए कहा कि तब हम साथ थे। याद है न 2005। हमारी दोस्ती तब भी थी। अब भी है। जब तक हम जीवित रहेंगे हमारा-आपका रिश्ता रहेगा।

Also Read: IND vs BAN: बांग्लादेश की शुरुआत दिखी धीमी, शुरूआती 8 ओवर में बनाए 37 रन

Tags:    

Similar News