बिहार : उपमुख्यमंत्री ने लातेहार नक्सली हमले में शहीद डिप्टी कमांडेंट राजेश कुमार को दी श्रद्धांजलि
बिहार के लाल शहीद राजेश कुमार मुंगेर जिले के लाल दरवाजा के रहने वाले थे। 2018 से वे झारखंड जगुआर में कार्यरत थे
पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री ताराकिशोर प्रसाद ने बीएसएफ के डिप्टी कमांडेंट राजेश कुमार की शहादत पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए गहरी शोक-संवेदना प्रकट की है।
उन्होंने कहा कि, " बिहार के लाल शहीद राजेश कुमार मुंगेर जिले के लाल दरवाजा के रहने वाले थे। 2018 से वे झारखंड जगुआर में कार्यरत थे। उन्होंने इस दौरान कई महत्वपूर्ण पुलिस अभियानों का नेतृत्व किया।"
लातेहार नक्सली हमले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि ,"उग्रवादियों का यह कायराना हमला है। शहीद डिप्टी कमांडेंट राजेश कुमार की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी। सरकार उग्रवादियों से सख्ती से निपटेगी।"