Bihar News: आपने नौकरी के नाम पर वोट दिया, आपको नौकरी मिल गयी और मिलती रहेगी जिन्होंने मंदिर-मस्जिद और धर्म के नाम पर दिया उन्हें बेरोजगारी, महंगाई, बुलडोजर और गरीबी मिली: तेजस्वी यादव

तेजस्वी यादव ने कहा कि, हम लोग कलम बांट रहे और कुछ लोग तलवार बांटते हैं।

Update: 2023-11-03 07:45 GMT

Bihar: बिहार शिक्षक भर्ती में चयनित अभ्यर्थियों को पटना के गांधी मैदान में नियुक्ति पत्र देते हुए, मंच से सीएम नितीश कुमार, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने हुंकार भरी। शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देते हुए गदगद बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व पर जमकर तंज कसा।

हम लोग कलम बांट रहे और कुछ लोग तलवार बांटते हैं

समारोह को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि, "इस ऐतिहासिक नियुक्ति पत्र वितरण समारोह से दिल्ली में बैठे लोगों के पेट में दर्द हो रहा होगा। हमें नौकरी के नाम पर वोट मिला था और उस पर हम पूरी निष्ठा के साथ काम कर रहे हैं"। भाजपा पर तंज कसते हुए तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि, "हम लोग कलम बांट रहे और कुछ लोग तलवार बांटते हैं। उन्होंने कहा कि घर जाकर महात्मा गांधी, कर्पूरी ठाकुर, आंबेडकर, लोहिया, जेपी व बीपी मंडल को धन्यवाद दीजिए"

आपने नौकरी के नाम पर वोट दिया, नौकरी मिल गई: तेजस्वी

तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि, "आपने नौकरी के नाम पर वोट दिया, आपको नौकरी मिल गयी और मिलती रहेगी जिन्होंने मंदिर-मस्जिद और धर्म के नाम पर दिया उन्हें बेरोजगारी, महंगाई, बुलडोजर और गरीबी मिली। आपको सरकार कैसी चाहिए ये प्राथमिकता आपको तय करना है?"

बिहार में चट से फॉर्म भरिए, झट से नौकरी पाइये

तेजस्वी ने कहा कि, "बिहार में नौकरियों को लेकर झट, फट और चट की व्यवस्था है। चट से फॉर्म भरिए, फट से परीक्षा दीजिए और झट से नौकरी पाइये। आज जिस नियुक्ति के विज्ञापन के तहत लोगों को नियुक्ति पत्र दिए जा रहे, वह काम केवल दो महीने के अंदर हुआ है।"

जिनकी शादी नहीं हुई वे चट मंगनी-पट ब्याह कर लें: तेजस्वी

उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने नवनियुक्त शिक्षकों को परामर्श भी दिया, "जिनकी अभी तक शादी नहीं हुई वे चट मंगनी, पट ब्याह कर लें। हम बहुत दिनों से नौजवानों के चेहरे पर खुशी देखना चाहते थे। आज यह खुशी दिखी है। 1.20 लाख परिवारों के घर में दिवाली का माहौल बना है। अब यह सिलसिला थमने वाला नहीं है।"

बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिल गया होता तो..

आगे बोलते हुए तेजस्वी ने नवनियुक्त शिक्षकों से मंच से यह पूछा कि, "उन्हें नौकरी देने वाली या फिर हिंदू-मुस्लिम करने वाली सरकार चाहिए।" 

उन्होंने कहा कि,"अगर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिल गया होता तो, बिहार देश के शीर्ष पांच राज्यों में होता।"  तेजस्वी ने यह भी बताया कि बिहार में होश-जोश तथा मिशन-विजन वाली सरकार है।

Tags:    

Similar News