बिहार : विशेष विमान से राष्ट्रपति दिल्ली रवाना, राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री ने दी विदाई

राष्ट्रपति जयप्रकाश नारायण अंतररष्ट्रीय हवाईअड्डा से सेना के विशेष विमान से दिल्ली के लिए रवाना हो गए। इस दौरान हवाईअड्डा पर राज्यपाल फागू चौहान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनके मंत्रिमंडल के सदस्य उपस्थित थे

Update: 2021-10-22 10:48 GMT

पटना : आधुनिक बिहार के सौ साल के विधायी इतिहास और विधानसभा भवन के शताब्दी वर्ष उत्सव का गवाह बने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तख्त हरमंदिर साहिब गुरुद्वारा में मत्था टेककर, हनुमान मंदिर में शीश झुका कर, बुद्ध स्मृति पार्क और खादी मॉल जाने के बाद आज दिल्ली रवाना हो गए।

राष्ट्रपति जयप्रकाश नारायण अंतररष्ट्रीय हवाईअड्डा से सेना के विशेष विमान से दिल्ली के लिए रवाना हो गए। इस दौरान हवाईअड्डा पर राज्यपाल फागू चौहान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनके मंत्रिमंडल के सदस्य उपस्थित थे।

कोविंद बिहार के तीन दिवसीय दौरे के अंतिम दिन शुक्रवार सुबह पटना सिटी स्थित हरमंदिर साहिब गुरुद्वारा पहुंचे, जहां उन्होंने मत्था टेका। प्रबंधक समिति के अध्यक्ष अवतार सिंह हित, वरीय उपाध्यक्ष जगजोत सिंह, लखविंदर सिंह, महासचिव इंद्रजीत सिंह तथा सचिव हरवंश सिंह ने उनका स्वागत किया। राष्ट्रपति के आगमन को लेकर तख्त श्री हरिमंदिर परिसर व पटना सिटी अनुमंडल में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई थी।

Tags:    

Similar News