पटना।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को 1 अणे मार्ग स्थित संकल्प में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलों में धान खरीद की प्रगति की उच्चस्तरीय समीक्षा की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि यह संतोष की बात है कि अब तक साढ़े चार लाख किसानों से 32 लाख 61 हजार टन धान की रिकार्ड खरीद हो चुकी है। हमलोगों ने अपने यहां सबसे पहले पैक्स के धान खरीद की शुरुआत करायी, इससे किसानों को काफी लाभ हो रहा है। उन्होंने अफसरों को निर्देश देते हुए कहा कि किसानों को धान क्रय में किसी प्रकार की समस्या न हो, इसके लिए निरंतर निगरानी और अनुश्रवण करते रहें। लक्ष्य (45 लाख टन) के अनुरुप धान खरीद को लेकर तेजी से काम करें।
समीक्षा के क्रम में मुख्यमंत्री ने अफसरों को यह भी निर्देश दिया कि राज्य में धान खरीद का भुगतान किसानों को ससमय करते रहें ताकि उन्हें इसका लाभ मिले। उन्होंने किसानों से भी अपील करते हुए कहा कि इस वर्ष 15 फरवरी तक धान खरीद की समय सीमा निर्धारित की गई है, इच्छुक किसान इसका लाभ उठाएं। सरकार किसानों की हरसंभव सहायता के लिए पूरी तरह तत्पर है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में उसना चावल की खपत अधिक है। इसको लेकर उसना चावल के मिलों की संख्या और बढ़ाएं ताकि उसना चावल का उत्पादन मांग और खपत के अनुरूप हो। उन्होंने राज्य में अरवा चावल मिलर्स को भी उसना मिल में कनवर्ट करने के लिए प्रेरित करने के लिए कहा। वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से धान खरीद की समीक्षा की। अब तक चार लाख 50 हजार किसानों से 32 लाख 61 हजार टन धान की रिकार्ड खरीद हो चुकी है। धान खरीद का ससमय भुगतान होने से किसानों को काफी लारभ हो रहा है। यह संतोष की बात है।