लालू परिवार पर CBI और ED के छापे को लेकर CM नीतीश कुमार ने दिया बड़ा बयान! भाजपा में मची खलबली!

लालू परिवार पर सीबीआई और ईडी को लेकर बार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा बयाना दिया है.

Update: 2023-03-11 06:11 GMT

लालू परिवार पर सीबीआई और ईडी को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा बयाना दिया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जांच में जिनको बुलाया जा रहा है, वो जवाब दे ही रहे हैं. अब हम लोग जब साथ आए हैं तो दोबारा जांच होने लगी. 2017 में भी जांच क्या हुआ, क्या निकला? पांच साल बाद भी जांच हो रही है. वहीं गठबंधन के सवाल पर नीतीश कुमार ने कहा कि कोई बदलाव नहीं होगा. कोई भी व्यक्ति 100 प्रतिशत सही नहीं हो सकता है.

बता दें, बीते शुक्रवार को जमीन के बदले नौकरी देने के मामले में ईडी ने बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के दिल्ली स्थित घर पर छापेमारी की थी. यही नहीं उनकी तीन बहनों चंदा यादव, हेमा यादव और रागिनी यादव के घर पर भी छापेमारी हुई थी. वहीं आज तेजस्वी यादव को सीबीआई ने समन भेजकर पेश होने के लिए कहा है. इससे पहले भी बीते महीने चार फरवरी को तेजस्वी को तलब किया गया था.


Tags:    

Similar News