मुंगेर। जिले में कल टीकाकरण मेगा अभियान चलाया जायेगा। 600 से अधिक टीका सत्र स्थल बनाये जायेगे। एएनएम, आशा, जीविका, मोबिलाईजर, भेरीफायर, ऑपरेटर चिह्नित स्थलों पर कार्यरत रहेगे। प्रत्येक 02 पंचायतों पर एक कंट्रोल रूम कार्यशील रहेगा।
जिला स्तर पर भी कंट्रोल रूम कार्यरत रहेगे। सभी वरीय पदाधिकारी आवंटित अपने अपने क्षेत्रों में टीकाकरण अभियान में नजर रखेगे। एक लाख बीस हजार वैक्सीनेशन डोज जिले को प्राप्त है। मुंगेर जिला ने 6 लाख से अधिक लोग टीकाकृत हो गये है। कल लक्षित लोग टीकाकृत होगे।
जिला पदाधिकारी ने अपील किया कि जिला पदाधिकारी ने सभी 18 प्लस व्यक्तियों से अपील किया कि 20 जून से पहले जिन्होंने भी प्रथम डोज ले लिया है। वे अवश्य दूसरा डोज ले ले क्योंकि उनका निर्धारित समय आ गया है और प्रतिरोधक क्षमता इससे बेहतर ढंग से कार्य करेगी।