Online आवेदन कर किसान प्राप्त कर सकेंगे प्रमाणित बीज

Update: 2021-12-03 05:50 GMT

 मुंगेर।15 दिसम्बर तक आनलाईन आवेदन कर किसान भाई/बहन प्रमाणित बीज प्राप्त करे। किसान भाईयों एवं बहनों के लिए प्रमाणित बीज प्राप्त करने का अभी सुनहरा अवसर है। बीज वितरण कार्यक्रम सभी प्रखंडों में चलाया जा रहा है। 15 दिसम्बर तक कोई भी किसान भाई बहन आॅनलाईन आवेदन देकर प्रमाणित बीज प्रखंड कृषि कार्यालय से प्राप्त कर सकते है। इसके लिए किसान भाई को जमीन की रसीद लानी होगी।

प्राप्त आनलाईन आवेदन का कृषि समन्वयक द्वारा जांच किया जाता है तथा सही पाये जाने पर पात्र किसान भाईयो/बहनों को बुलाकर बीज उपलब्ध कराया जाता है। अधिकतम 02 क्वींटल बीज 02 हेक्टेयर के लिए दिया जाता है। जिले में 3327 एमटी बीज की आवश्यकता है। अभी 1800 एमटी बीज है। शेष बीज 1-2 दिनों में जिलों को प्राप्त हो जायेगा। रबी फसल के बीज वितरण किया जा रहा। चना, गेहूं, राई, सरसों, मूंग आदि के प्रमाणित बीज दिया जा रहा है। इसलिए सभी किसान भाईयों से अनुरोध है कि इस सुनहरे मौके का लाभ अवश्य उठाये।


Tags:    

Similar News