मुजफ्फरपुर निजी अस्पताल मोतियाबिंद आपरेशन में आंख की रोशनी गंवाए लोगों को आर्थिक मदद देगी सरकार -नीतीश

मुख्यमंत्री ने राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल, जमुई सहित कुल 1919.95 करोड़ की 772 परियोजनाओं का किया शिलान्यास एवं उद्घाटन

Update: 2021-12-14 10:56 GMT

कुमार कृष्णन

पटना।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की 1919 करोड़ की 772 योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के द्वारा किया। राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान के सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि मुजफ्फरपुर के एक निजी अस्पताल में मोतियाबिंद के आपरेशन के क्रम में जिन लोगों की आंख की रोशनी गयी, उन्हें सरकार आर्थिक मदद देगी। इसके अतिरिक्त जो अन्य लोग हैं, उनका इलाज सरकार अपने खर्चे पर कराएगी। इलाज में लापरवाही बरतने वाले अस्‍पताल पर कार्रवाई की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार अपने स्तर से इस तरह के इलाज की व्यवस्था कर रखी है। हम चाहेंगे कि जो निजी अस्पताल चलाते हैं, वे इसे ठीक ढंग से चलाए। बहुत सारे निजी अस्पताल बेहतर ढंग से काम करते हैं। स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कई महत्वपूर्ण घोषणाएं भी कीं।

उन्होंने कहा कि पटना में बच्चों के लिए एक सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल खोला जाएगा। इस बारे में बात हो चुकी है। पहले से पटना में राजेंद्र नगर में आंख, राजवंशी नगर में हड्डी तथा गार्डिनर रोड अस्पताल हैं। दो का निर्माण कराया जा चुका है। गार्डिनर रोड का काम भी जल्द शुरू होगा। ये अस्पताल स्वायत्त होंगे। ये किसी अस्पताल के अधीन नहीं, बल्कि स्वास्थ्य विभाग के अधीन काम करेंगे।

मुख्यमंत्री ने यह घोषणा भी की कि पटना के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान में इलाज के लिए भर्ती रोगियों के परिजनों के रहने के लिए पास में ही राज्य सरकार अपनी तरफ से रोगी परिचारी गृह का भी निर्माण कराएगी। साथ ही पटना एम्स को विस्तार के लिए अतिरिक्त जगह दी जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि विभिन्न किस्म के रोगों के इलाज के लिए मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष से मदद दी जाती है। उसे अगर और बढ़ाने की जरूरत है तो इसकी समीक्षा कर लें। उन्‍होंने बिहार में इन दिनों कोरोना के बढ़ते मामलों व ओमिक्रोन की चर्चा करते हुए यह भी कहा कि खतरा टला नहीं है। इसलिए लोग सतर्क रहे तथा एहतियात बरतें।

मुख्यमंत्री ने फोन पर शिशु रोग विशेषज्ञ एवं सामान्य चिकित्सक से मुफ्त चिकित्सकीय परामर्श सुविधा की भी शुरुआत की। संजीवन एप के माध्यम से सोमवार से शनिवार तक सुबह नौ से शाम चार बजे के बीच विशेषज्ञ चिकित्सकों की फोन पर सेवा प्राप्त हो सकेगी।

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बताया कि नये भवनों के निर्माण के बाद नये सदर अस्पतालों में प्रति अस्पताल 100-150 अतिरिक्त बेड़ का बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के माध्यम से सासाराम, नालंदा, सीवान, मधेपुरा, मुंगेर, समस्तीपुर, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, गया और बेगूसराय जिला अस्पतालों के नये भवनों के निर्माण की आधारशिला रखी। इसके निर्माण पर करीब 345 करोड़ रुपये खर्च होगा। कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी व विभाग के वरीय अधिकारी मौजूद थे।

Tags:    

Similar News