आरा। उद्योग मंत्री शहनवाज हुसैन ने भोजपुर जिले के गिद्दा औद्योगिक क्षेत्र में स्थानीय उद्यमियों के साथ संवाद किया और उनकी समस्याओं का निदान किया। कोईलवर के गीधा औद्योगिक क्षेत्र में उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन पहुंचे थे। इस दौरान उद्यमियों से वार्ता की। मंत्री को कई प्रकार की समस्याओं से अवगत कराया गया। औद्योगिक क्षेत्र के लिए स्पेशल बिजली फीडर होने के बाद भी दूसरे लोगों को बिजली दिए जाने के कारण रोजाना दिन में 10 से 15 बार बिजली ट्रिप होने, औद्योगिक क्षेत्र में नाले से पानी निकासी की समस्या, स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था नहीं, बाहरी वाहनों के प्रवेश रोक आदि की मांग की गई है।
उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने जिला उद्योग केंद्र कार्यालय में बने उपेंद्र महारथी शिल्प अनुसंधान के सामान्य सुविधा केंद्र के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया। मंत्री ने पौधरोपण किया, 600 से ज्यादा बेरोजगार महिलाओं के बीच रोजगार के लिए लाखों रुपए के अनुदान पर दिये जाने वाले उपकरण प्रदान किये। इन उपकरणों के मिलने से 600 से ज्यादा महिलाओं के साथ-साथ 1000 से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलेगा। मंत्री को भोजपुरी पेंटिंग से बनाए गए गमछा भेंट दिया गया