कुमार कृष्णन
मुंगेर।जिले में पर्यटन की अपार संभावनाएं है।उन्हें तलाशने और निखारने की जरूरत है।जिला पदाधिकारी ने आज इसी संभावना को तलाशने पहुंचे,देवधरा।उन्होंने आकलन करते हुए कहा कि निश्चय ही यह रोमांचित करने वाली जगह है।वहां उन्होंने तालाव किनारे सीढ़ियों के निर्माण, पुराने सीढ़ियों को ठीक करने,प्रकाश व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने का निदेश दिया।
साथ ही वहाँ पार्क निर्माण,अतिथि गृह,एवं पार्किंग की बेहतर सुविधा का आकलन कर प्रस्ताव बनाने का निदेश दिया।पर्यटन टीम से भी यहां आने का अनुरोध किया जाएगा।उन्होंने खड़गपुर झील और परिसर का भी अवलोकन किया।वहां भीउन्होने सौन्दर्यीकरण हेतु पाथवे बनाने,तथा नौका विहार की व्यवस्था कराने का निदेश दिया।
लाइटिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ ही गेस्ट हाउस का जीर्णोद्धार करने के संबंध में भी निदेश दिया गया।मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी उपस्थित थे।