RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव सीढ़ियों से गिरे, कंधे की हड्डी में फ्रैक्चर, पीठ में भी लगी चोट, 2 महीने बेड रेस्ट की सलाह

लालू प्रसाद यादव का कंकड़बाग के एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज कराया गया है।

Update: 2022-07-03 17:13 GMT

राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के साथ बड़ा हादसा होने की खबर आ रही है। खबर है कि लालू प्रसाद यादव पटना में राबड़ी देवी आवास (Rabri Devi Residence) में सीढ़ी चढ़ने के दौरान गिर पड़े हैं। आनन-फानन में लालू प्रसाद यादव को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनका इलाज किया है।

इस हादसे को लेकर बताया जा रहा है कि गिरने के बाद लालू प्रसाद यादव के दाहिने कंधे की हड्डी टूट गई है। साथ ही उनके कमर में भी चोट बताई जा रही है। लालू प्रसाद यादव का कंकड़बाग के एक प्राइवेट अस्पताल (private hospital) में इलाज कराया गया है। बताया जा रहा है कि प्लास्टर होने के बाद लालू प्रसाद यादव को वापसी घर ले आया गया है।

डॉक्टरों ने सभी टेस्ट कराने के बाद पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव को जरूरी इलाज कराकर घर भेज दिया है। फिलहाल उनकी हालत खतरे से बाहर है। डॉक्टरों ने श्री यादव को आराम करने की सलाह दी है। उधर, लालू प्रसाद यादव के घायल होने की सूचना मिलते ही उनके हजारों शुभचिंतक, पार्टी कार्यकर्ता आवास के आसपास जमा हो गए और अपने नेता के स्वास्थ्य की जानकारी लेने में लगे रहे।

Tags:    

Similar News