LIVE : बिहार एनडीए के उम्मीदवारों का ऐलान, बेगूसराय से गिरिराज सिंह पटना साहिब से रविशंकर प्रसाद को टिकिट
बिहार में बीजेपी , जेडीयू और एलजीपी की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस, 40 उम्मीदवारों का होगा ऐलान?
नई दिल्ली : बिहार में एनडीए नेताओं की बड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हो गयी है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय, जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष बशिष्ठ नारायण सिंह, एलजेपी प्रदेश अध्यक्ष पशुपति पारस और बिहार बीजेपी प्रभारी भूपेंद्र यादव संबोधित कर रहे हैं. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एनडीए के प्रत्याशियों का ऐलान किया जा रहा है. खगड़िया को छोड़कर सभी 39 सीटों के लिए प्रत्याशियों का ऐलान हुआ है.
इन्हें मिला टिकट
- पूर्वी चंपारण से राधा मोहन सिंह को टिकट
- पश्चिमी चंपारण से डॉ संजय जायसवाल को टिकट
- शिवहर से रमा देवी को टिकट
- बाल्मीकिनगर से जेडीयू के वैद्यनाथ प्रसाद को टिकट
- मुजफ्फरपुर से अजय निषाद सिंह को टिकट
- बेगूसराय से गिरिराज सिंह सिंह को टिकट
- अररिया से प्रदीप सिंह सिंह को टिकट
- पूर्णिया से संतोष कुशवाह सिंह को टिकट
- मधेपुरा से दिनेश चंद्र यादव सिंह को टिकट
- दरभंगा से गोपाल जी ठाकुर को टिकट
- कटिहार से दुलाल चंद्र गोस्वामी को टिकट
- हाजीपुर से एलजेपी के पशुपति पारस को टिकट
- पटना साहिब से बीजेपी के रविशंकर प्रसाद को टिकिट
- जमुई से एलजेपी के चिराग पासवान को टिकट
- नवादा से बीना देवी को टिकट
- सारण से बीजेपी के राजीव प्रताप रूढ़ी को टिकिट
- गोपालगंज से अलोक कुमार सुमन को टिकिट
- वैशाली से लोकजनशक्ति पार्टी की वीणा देवी को टिकट
- महाराज गंज से जनार्दन सिंह सिंह सिगरीवाल को टिकट
- हाजीपुर से पशुपति पारस को टिकट
- कटिहार से दुलाल चंद्र गोस्वामी को टिकट
- बक्सर सीट से बीजेपी के अश्विनी चौबे को टिकट
- भागलपुर से जेडीयू से अजय कुमार मंडल को टिकट
- उजियारपुर से बीजेपी के नित्यानंद राय को टिकट
- जमुई से लोकजनशक्ति पार्टी के चिराग पासवान को टिकट
इस बार इस फार्मूले पर बांटे उम्मीदवारों को टिकट
सूत्रों के मुताबिक बीजेपी ने फैसला लिया है कि 75 से ज्यादा उम्र के नेताओं को चुनाव नहीं लड़वाया जाएगा. इसलिए घोषणा से पहले पार्टी के संगठन महासचिव रामलाल ने लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, कलराज मिश्रा से मुलाकात कर पार्टी का फैसला सुना दिया. बीसी खंडूरी और शांता को फ़ोन पर पार्टी के फैसले से अवगत करा दिया गया.