नवादा सीट पर घमासान, गिरिराज सिंह की नाराज़गी पर चिराग पासवान का आया बड़ा बयान!
गिरिराज सिंह की प्रतिक्रिया आने के बाद चिराग ने कहा कि उनकी नाराज़गी हमसे या मेरी पार्टी से नहीं है।
गिरिराज सिंह की प्रतिक्रिया आने के बाद चिराग ने कहा कि उनकी नाराज़गी हमसे या मेरी पार्टी से नहीं है। मैंने खुद उनसे बात करके नवादा सीट छोड़ने की पेशकश की थी। मैंने तो उनसे खुद बात की थी, तब तो नवादा सीट को स्वीकार करने के लिए उन्होंने मेरा धन्यवाद किया था, तो अब क्या हुआ ? चिराग ने कहा कि अब किसी फेरबदल की कोई संभावना नहीं है । इसके अलावा चिराग ने गांव से लेकर मेट्रो शहर तक में हम ये काम करतें हैं । ऐसे में कांग्रेस द्वारा पूरे समाज को चोर कह देना गलत है। इससे में व्यक्तिगत रूप से आहत हूँ।
बता दें कि रविवार को बिहार एनडीए (बीजेपी, जेडीयू और एलजेपी) ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीटों का ऐलान किया। इसके तहत बीजेपी और जेडीयू 17 सीटों पर लड़ेंगी, वहीं एलजेपी के खाते में 6 सीटें आई हैं। उधर, बीजेपी ने अपने दो बड़े नेता शाहनवाज हुसैन और गिरिराज सिंह की सीट भी सहयोगियों को दे दी है। दरअसल, एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर गिरिराज सिंह शुरू से ही पार्टी से नाराज चल रहे हैं।