बिहार में कोरोना का बढ़ता खतरा, CM हाउस में 30 से अधिक सुरक्षाकर्मी समेत, कई स्टाफ हुए संक्रमित

सीएम हाउस में 30 से 35 सुरक्षाकर्मी संक्रमित हो गए हैं. इसके अलावा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के सात से आठ स्टाफ के भी संक्रमित होने की खबर है

Update: 2022-01-05 10:12 GMT

बिहार में कोरोना वायरस (Coronavirus) की लहर काफी तेजी फैल रही है. हर दिन रिकॉर्ड तोड़ मरीज सामने आ रहे है. बिहार से आज कोरोना को लेकर बड़ी खबर आई है कि सीएम हाउस में 30 से 35 सुरक्षाकर्मी संक्रमित हो गए हैं. इसके अलावा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के सात से आठ स्टाफ के भी संक्रमित होने की खबर है. हालांकि किसी में भी कोरोना के लक्षण नहीं हैं. अभी और सुरक्षाकर्मियों की जांच जारी है. यह संख्या और बढ़ भी सकती है.

बिहार सरकार के चार मंत्री हुए पॉजिटिव

बता दें कि इससे पहले आज चार मंत्रियों की भी कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इनमें डिप्टी सीएम रेणु देवी (Renu Devi) का भी नाम है. इसके अलावा डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद, मद्य निषेध मंत्री सुनील कुमार और भी शामिल हैं. इस बात की जानकारी कई मंत्रियों ने ट्वीट कर दी है और संपर्क में आए लोगों से जांच कराने की अपील की है.

बता दें कि जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के साथ साथ पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) भी कोरोना संक्रमित हैं. जीतन राम मांझी के परिवार के कई सदस्य भी संक्रमित हुए हैं. लगातार इतने संक्रमित मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग में भी हड़कंप मचा है. इधर, बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद संजय जायसवाल ने सोशल मीडिया के जरिए उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. अब बुधवार की सुबह कैबिनेट की बैठक से पहले चार मंत्रियों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आ गई है. 

Tags:    

Similar News